लखनऊ, 23 अप्रैल(हि. स.)। कैसरबाग बस अड्डे के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने आज बसों और बस स्टेशन पर सेनिटाइजेशन का कार्य कराया। इस दौरान डिपो अधिकारी ने सेनिटाइजेशन का वीडियो भी बनवाया, जिसे परिवहन मुख्यालय को भेजा गया है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रमेश सिंह बिष्ट ने बताया कि कोविड के खतरे के कारण कैसरबाग बस स्टेशन पर मौजूद समस्त बसों सहित आने जाने वाले बसों को डिपो की तरफ से सेनिटाइज कराया गया है। वह स्वयं ही विभाग के कर्मचारियों के माध्यम से एक एक बसों में जाकर सेनिटाइजेशन का कार्य सुनिश्चित करा रहे हैं। बसों के अलावा प्लेटफार्म पर और बस स्टेशन के आसपास खड़े अन्य वाहनों व स्थाई दुकानों के बाहर भी सेनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों से भी उन्होंने स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए मास्क, सेनिटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार कहा है।
उन्होंने कहा कि बसों के भीतर लोगों के बैठने की व्यवस्था भी इस प्रकार से की गई है कि दो गज दूरी का ख्याल पूर्ण रूप से रखा जा सके।
बता दे कि कैसरबाग बस स्टेशन से प्रतिदिन बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, अंबेडकर नगर जैसे जनपदों के लिए बसों का आवागमन रहता है। बीते दिनों दिल्ली एवं अन्य राज्यों से आए हुए प्रवासियों के कारण कैसरबाग बस अड्डे पर भी भारी भीड़ हुई है। जिसको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से सेनिटाइजेशन का कार्य अनिवार्य रूप से कराया जा रहा है।