बंगाल में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने हेतु, ममता सरकार ने बनाई टास्क फोर्स

कोलकाता, 24 अप्रैल (हि. टस.)। पूरे देश में लगातार हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने अग्रिम सतर्कता बरती है। राज्य के मुख्य सचिव अलापन बनर्जी के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस टीम का मुख्य काम राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में ऑक्सीजन और रेमदेसीविर जैसी औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। पूरे राज्य के साथ महानगर कोलकाता के भी कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कालाबाजारी और रेमदेसीविर वैक्सीन की जमाखोरी की शिकायतें मिल रही हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने अग्रिम सतर्कता बरतते हुए टास्क फोर्स का गठन किया है।