कोहली ने की पडिकल की तारीफ,कहा-उनमें शानदार प्रतिभा है,वह भविष्य में भी अच्छा करेंगे

मुंबई, 23 अप्रैल (हि.स.)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की जमकर तारीफ की है। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने पडिकल (नाबाद 101) और कप्तान कोहली (नाबाद 72) की बेहतरीन पारियों की बदौलत राजस्थान को 10 विकेट से हराया। यह आरसीबी की टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत है। 
मैच के बाद कोहली ने कहा,”यह एक शानदार पारी थी। पडिकल ने पिछली बार अपने पहले सीज़न में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। उनमें शानदार प्रतिभा है और भविष्य में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उनकी काफी आलोचना भी हुई कि वह 30 रन पर पहुंचने के बाद अपनी पारी को ज्यादा दूर तक नहीं ले जा पाते,लेकिन अब उन्होंने उन सारी बातों को पीछे छोड़ दिया। यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छी पिच थी। इस पिच पर गेंदबाज अपनी लाइन और लेंथ के लिए संघर्ष कर रहे थे।” 
कोहली ने भी नाबाद 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह शुरू में इतने आक्रामक नहीं थे और उन्होंने पडिकल को दूसरे छोर पर तेज खेलने दिया। 
 इस पर उन्होंने कहा, “आप हमेशा आक्रामक होने वाला खिलाड़ी नहीं हो सकते। जब दोनों में से एक खिलाड़ी तेज खेलता है तो मेरे लिए स्ट्राइक रोटेट करना अहम था और अगर मैं आक्रामक होता तो दूसरे छोर के खिलाड़ी को ऐसा करना होता। आज मेरी भूमिका थोड़ी अलग थी, मैं पिच पर डटे रहना चाहता था, लेकिन मैंने अंत में आक्रामकता बरती और पिच भी अच्छी थी। हमनें 100 रन के स्कोर पर बात की थी और उसने कहा, चलो मैच खत्म करते हैं।” 
 विराट कोहली ने गेंदबाजों की भी तारीफ करते हुए कहा, “देव की पारी शानदार थी, लेकिन मुझे लगता है कि आक्रामक गेंदबाजी और सकरात्मकता महत्वपूर्ण रही। हमारे गेंदबाजों में कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन हमारे गेंदबाज प्रभावी रहे हैं। टीम चारों मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी रही।हमनें 30 से 35 रन बचाए।”
बता दें कि इस मुकाबले में आरसीबी के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। राजस्थान ने शिवम दुबे (46) और राहुल तेवतिया (40) के बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने देवदत्त पडिकल (नाबाद 101) और विराट कोहली (नाबाद 72) की शानदार पारियों की बदौलत 16.3 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 181 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की। आरसीबी की टीम अब अपने अगले मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना करेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *