जोशीमठ, 23अप्रैल (हि.स.) । पिछले तीन दिन से निचले इलाकों मे मूसलाधार बरसात और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के बाद पूरा सीमावर्ती क्षेत्र एक बार फिर कडाके की ठंड की चपेट में है। शादी-विवाह के सीजन में हुई बरसात से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। श्री बदरीनाथ धाम में करीब तीन फीट बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है। हेमकुंड साहिब मे चार फीट तक बर्फ जम चुकी है। बदरीनाथ धाम मे नगर पंचायत और देवस्थानम बोर्ड की एडवांस पार्टी के कार्मिक बदरीनाथ में ही मौजूद हैं। बीआरओ के मजदूर भी अग्रिम क्षेत्रों मे कार्य करने के लिए बदरीनाथ-माणा पंहुच गए थे। उन्हें फिलहाल आगे जाने से रोक लिया गया है। बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल के अनुसार बदरीनाथ व माणा मे पंहुचे उनके मजदूरों की रहने व खाने की समुचित व्यवस्था की गई है।इधर, हेमकुंड साहिब मे लगातार तीन दिनों से भारी बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब मार्ग खोलने गए सेना के जवानो को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बर्फबारी के कारण जवानों को भी अपने आवासों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंन्धक सरदार सेवा सिंह के अनुसार हेमकुंड साहिब मे चार फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछ चुकी है, जबकि घांधरियाॅ मे मे करीब एक फीट तक बर्फ जम चुकी है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब व घांधरिया मे पर्याप्त राशन की व्यवस्था है। मार्ग खोलने मे बाधा उत्पन्न हो गई है। हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 10 मई को खोलने की तैयारी थी। ताजी बर्फबारी के बाद अब ट्रस्ट अगला निर्णय लेगा। मौसम साफ होने का इंतजार है। श्री बदरीनाथ धाम मे देवस्थानम बोर्ड की एडवांस पार्टी के करीब के 20 सदस्य व नगर पंचायत बदरीनाथ का 21सदस्यीय दल बदरीनाथ में है। सभी मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे हैं।
2021-04-23