कोरोना प्रोटोकॉल का निरीक्षण करने सड़क पर उतरे डीएम-एसपी, दिए निर्देश

बेगूसराय, 23 अप्रैल (हि.स.)। बेगूसराय में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डीएम अरविंद कुमार वर्मा तथा एसपी अवकाश कुमार सड़क पर उतर कर लगातार जोखिम क्षेत्र का निरीक्षण एवं प्रोटोकॉल का पालन कराने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार को भी डीएम एवं एसपी ने बेगूसराय शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। डीएम और एसपी सबसे पहले अमृत जीवन अस्पताल (डीसीएचसी) पहुंचे तथा ईलाजरत कोरोना प्रभावित मरीजों की जानकारी के साथ-साथ वहां उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिया। इसके बाद चांदसी दवाखाना, काली स्थान, ओमर गर्ल्स स्कूल एवं वार्ड नंबर-40 में बने विभिन्न जोखिम क्षेत्र (कन्टेन्मेंट जोन) का निरीक्षण कर जोखिम क्षेत्र के लिए प्रावधानित प्रोटोकॉल के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया तथा संबधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान डीएम एवं एसपी ने नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के खोलने के संबंध में जारी आदेशों के अनुपालन का भी जायजा लिया। इसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार चौधरी एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजन सिन्हा को कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकने की दिशा में लिए गए निर्णयों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *