बारां, 23 अप्रैल (हि. स.)। बीते दिनों छबड़ा कस्बे में हुई चाकूबाजी, हिंसा, लूटपाट, आगजनी व मारपीट की घटना को लेकर हिन्दू सर्व समाज मे रोष व्याप्त है। अपने इसी रोष को प्रकट करने के लिए हिन्दू सुरक्षा समिति बारां ने शुक्रवार को अनूठा प्रदर्शन किया। इसके तहत हिन्दू समाज के परिवारों ने अपने-अपने घरों के बाहर पन्द्रह मिनट तक धरना देकर छबड़ा हिंसा के मामले में सरकारी कार्यवाही पर विरोध प्रकट किया।
हिन्दू सुरक्षा समिति बारां के तत्वावधान में इस अनूठे धरना-प्रदर्शन की शुरुआत शुक्रवार सवेरे आठ बजे हुई। इसमें सभी हिन्दू परिवार के सदस्य अपने घर की चौखट, सीढिय़ों, चबूतरे पर आकर बैठे। धरना सवा आठ बजे तक चला। इस दौरान हिन्दू समाज के लोग अपने-अपने हाथों में मांगे लिखी तख्तियां, झंडियां व पताकाएं लेकर बैठे। कई परिवारजनों ने भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपनी मांगों को लेकर नारे भी लगाए। इस सांकेतिक धरने को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में बारां के सभी व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, धार्मिक संगठनों के साथ राजनीतिक संगठनों ने भी अपने-अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां की थी।
समिति का कहना है कि निर्दोष हिन्दू समाज के लोगों को प्रशासन द्वारा परेशान करने, झूठे मुकदमे लगाकर हिन्दू समाज के लोगों को पकडऩे, दोषियों को गिरफ्तार नहीं करने, उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का रवैया सख्त नहीं होने, व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई शीघ्रातिशीघ्र करने जैसी मांगों को लेकर धरने का आह्वान किया गया था। इन मांगों को लेकर क्षेत्र के हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है।