रायपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण तेजी से फैलता रहा है। हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर नए मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश 16750 ऩए संक्रमितों की पुष्टि हुई है जबकि संक्रमण से ग्रसित 197 मरीजों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार की रात 9 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 3035 रायपुर जिले से हैं जबकि दुर्ग से 1759, राजनांदगांव से 1024, बालोद से 412, बेमेतरा से 389, कबीरधाम से 394, रायपुर से 3035, धमतरी से 707, बलौदाबाजार से 783, महासमुंद से 479, गरियाबंद से 314, बिलासपुर से 1117, रायगढ़ से 931, कोरबा से 767, जांजगीर-चांपा से 905, मुंगेली से 407, जीपीएम से 131, सरगुजा से 585, कोरिया से 261, सूरजपुर से 306, बलरामपुर से 561, जशपुर से 495, बस्तर से 180, कोंडागांव से 141, दंतेवाड़ा से 68, सुकमा से 26, कांकेर से 500, नारायणपुर से 26, बीजापुर से 40 अन्य राज्य से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
2021-04-23