रायगढ़, 22 अप्रैल (हि.स.)। शादी के बहाने विवाह घरों में बेख़ौफ़ कोरोना संक्रमण को न्यौता दिया जा रहा है। जहां शादी में 20 लोगों की अनुमति मिली हुई है, लेकिन 100 से अधिक लोगो का जमावड़ा मंडपों पर हो रहा है।
कोविड प्रोटोकॉल का खुलेआम उल्लघंन करने वाले ऐसे विवाह घरों के खिलाफ छाल पुलिस ने एक्शन कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि कूड़ेकेला, लात, बंगसुता, कटाई पाली, रिलो जैसे आधा दर्जन गांवों में गुरुवार को छाल पुलिस की टीम विवाह घरों के निरीक्षण के लिए पहुँची थी, जहांं भीड़ भाड़ की स्थिति को देखते हुए इसके लिए घर मालिक को जवाबदार ठहराते हुए 1 से 5 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूल किया गया।
पुलिस के अनुसार आने वाले दिनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना के साथ साथ सीधा महामारी एक्ट के तहत एफआईआर किया जाएगा।
2021-04-22