नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अयोध्या मसले के समाधान के लिए एक ‘विकल्प’ पेश करने वाले प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन के निधन पर दुख जताया है।
राष्ट्रपति कोविंद ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, “प्रसिद्ध इस्लामी विद्वान मौलाना मौलाना वहीदुद्दीन खान के निधन से गहरा शोक हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित मौलाना वहीदुद्दीन ने समाज में शांति, सद्भाव और सुधारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।”
जाने-माने इस्लामिक विद्वान एवं पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित खान का बुधवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 12 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अयोध्या मसले के समधाना के लिए एक ‘विकल्प’ भी पेश किया था।
2021-04-22