देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच पूजा भट्ट ने साधा सरकार पर निशाना

देश में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित लोगों के आंकड़े दिन पर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं। आम आदमी से लेकर  कई बड़ी हस्तियां  इसकी चपेट में आ चुकी हैੰ। आम जनता इस महामारी और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था से त्रस्त हो गई है। वहीं, इस सब के बीच फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सरकार को सवालों के घेरे में लेते हुए उनपर जमकर निशाना साधा है। पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा- ‘क्या किसी और को सर्वाइवर्स गिल्ट महसूस हो रहा है? क्योंकि मुझे जरूर हो रहा है। हर मौत जिसके बारे में मैं सुनती हूं वह मेरे लिए झटका होता है। यह सिस्टम बुरी तरह फेल हो गया है। पॉलिटिकल क्लास के हाथ खून से रंगे हुए हैं, क्योंकि उन्होंने पहले से तैयारी नहीं की, क्योंकि उन्होंने गलत संदेश भेजा कि ‘सबकुछ ठीक है’, क्योंकि उन्होंने हमें हमारे हाल पर छोड़ दिया है।’ 

पूजा भट्ट का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पूजा भट्ट अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं और किसी भी  मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखती हैं।  गौरतलब है पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। मौजूदा समय में देश में हर दिन तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। बॉलीवुड से भी कई बड़े कलाकार इसका शिकार हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *