कोलकाता, 22 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है। सुबह के 11 बजे तक 37.27 फीसद लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
छठे चरण के चुनाव में लोग सुबह से ही बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहे हैं। चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक सुबह 11 बजे तक कुल 37.27 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे अधिक वोटिंग पूर्व बर्दवान में हुई है, जहां 41.04 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
इसके अलावा उत्तर दिनाजपुर में 40.97 फीसदी, नदिया में 38.11 फीसदी और उत्तर 24 परगना में 32.88 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
2021-04-22