बर्थडे स्पेशल 23 अप्रैल: संजीदा अभिनेता मनोज बाजपेयी का आसान नहीं था फ़िल्मी सफर

 बॉलीवुड के संजीदा अभिनेताओं में शुमार मनोज बाजपेयी का जन्म 23 अप्रैल,1969 को बिहार के बेलवा गांव में हुआ था। मनोज की प्रारंभिक शिक्षा बिहार के ही बेतिया गांव में हुई। उसके बाद उच्च शिक्षा के लिए मनोज दिल्ली आ गए और रामजस कॉलेज से पढ़ाई पूरी की। यहीं मनोज का झुकाव अभिनय की तरफ हुआ। इसके बाद उन्होंने ‘नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ में दाखिला के लिए नामांकन किया, लेकिन तीन कोशिशों के बावजूद भी वह असफल रहे। इसके बाद मनोज ने मशहूर निर्देशक और अभिनय कोच बैरी जॉन के साथ रंगमंच करने लगे। इसके बाद मनोज ने अपना पूरा ध्यान अपना करियर बनाने में केंद्रित किया। मनोज की मेहनत रंग लाने लगी और साल 1994 में ओमपुरी, नसरुद्दीन शाह और आशीष विद्यार्थी अभिनीत फिल्म ‘द्रोहकाल’ में एक छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिला। इसी साल मनोज की एक और फिल्म आई ‘बैंडिट क्वीन’। शेखर कपूर निर्देशित इस फिल्म में मनोज ने डाकू मान सिंह का किरदार निभाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। साल 1995 में मनोज को टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले मशहूर सीरियल ‘स्वाभिमान’ में काम करने का मौका मिला। इसके साथ ही मनोज कई फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आये।
साल 1998 में मनोज को राम गोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म ‘सत्या’ में जेडी चक्रवर्ती और उर्मिला मांतोडकर के साथ अभिनय का मौका मिला। फिल्म में भीखू म्हात्रे के किरदार में उन्हें काफी सराहा गया और सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। साल 2003 में अमृता प्रीतम के मशहूर उपन्यास ‘पिंजर’ में उनके दमदार अभिनय के लिए फिर से राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मनोज ने अपने शानदार अभिनय से फिल्म जगत में अपनी खास पहचान बनाई है। उनकी प्रमुख फिल्मों में तमन्ना, फिजा, जुबैदा, एलओसी कारगिल, जागो, फरेब, राजनीति, आरक्षण, सरकार 3 , बागी 2, सोनचिरैया,सूरज पे मंगल भारी आदि शामिल हैं। इसके अलावा मनोज वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ ,’मिसेज सीरियल किलर’ आदि में भी नजर आये, जो काफी मशहूर हुआ। मनोज बाजपेयी ने साल 2006 में अभिनेत्री शबाना रजा उर्फ नेहा से शादी कर ली। मनोज और नेहा की एक बेटी है। मनोज को फिल्म जगत में उनके सराहनीय योगदानों के लिए साल 2019 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री पुरस्कार  से सम्मानित किया गया। मनोज जल्द ही फिल्म ‘डायल ‘ में नीना गुप्ता और साक्षी तंवर के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *