ट्रैवल्स व्यवसायियों की स्थिति दयनीय, अब मदद करे सरकार

हरिद्वार, 21 अप्रैल (हि.स.)। ट्रैवल्स कारोबारियों की बैठक का आयोजन ट्रैवल्स कार्यालय रामलीला ग्राउंड पर किया गया। बैठक में टैक्सी, मैक्सी एसोसिएशन टेंपो ट्रैवलर एसोसिएशन टूर ऑपरेटर उत्तराखंड होटल एसोसिएशन व युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में चारधाम यात्रा को लेकर ऊहापोह की स्थिति पर चर्चा की गई। टैक्सी मैक्सी एसोसिएशनिएशन के अध्यक्ष बंटी भाटिया ने कहा कि कोरोना काल में पिछले 13 महीने घर बैठकर वाहनों की किश्त इंश्योरेंस, टैक्स आदि देने के बाद सभी वाहन मालिकों की स्थिति अब दयनीय हो चुकी है। होटल एसोसिएशनिएशन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि आगामी चार धाम यात्रा को लेकर सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए अन्यथा सम्पूर्ण उत्तराखंड क्षेत्र में कोरोना महामारी से ज्यादा भुखमरी से लोग अपने प्राण त्याग देंगे। पंचपुरी टेंपो ट्रैवल्स यूनियन के कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल ने कहा कि स्थिति विकट हो चुकी है। गाड़ियों को फाइनेंसर से बचाने के लिए गाड़ियों को खेतों में छुपाना पड़ रहा है। जब गाड़ियां ही नहीं चलेगी तो गाड़ी का खर्चा कहां से दिया जाएगा। टूर ऑपरेटर एसोसिएशनिएशन ऑफ उत्तराखंड के महामंत्री दीपक भल्ला ने कहा कि पर्यटन व्यवसाय से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की किश्तें स्टाफ की सैलरी वह घर के खर्चे चलाने में असमर्थ है। सरकार आर्थिक परेशानियों में सहयोग नही कर रही है, जिससे हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं। युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि पिछले शिवरात्रि मेले पर जो व्यापारियों में आशा जगी थी कुंभ के दौरान उन सभी आशाओं पर पानी फेर दिया गया। थोड़ी उम्मीद चारधाम यात्रा पर थी वो भी लगभग शून्य दिखती है। जिससे खस्ता हाल व्यापारी वर्ग में असंतोष है। उन्होंने कहाकि हम सभी गाइडलाइन मानने के लिए तैयार हैं। सरकार हमारे प्रतिष्ठानों के बकाया बिजली, पानी के बिल स्कूल की फीस व हाउस टैक्स को तत्काल एक वर्ष के लिए निरस्त करें। बैठक में विजय शुक्ला, अर्जुन सैनी, बंटी भाटिया, संजय शर्मा, चंद्रकांत अवतार सिंह, अरविंद खनेजा, जसवीर राणा, जगत रावत, कमल पटेल, ललित शर्मा, हर्ष आहूजा, विवेक, गिरेन्द्र, हर्षवर्धन, हरीश, इकबाल सिंह, खुशप्रीत, नितिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *