कोलंबो, 21 अप्रैल (हि.स.)। श्रीलंका और भारत पर्यटन के क्षेत्र को पुनर्जीवित करने के लिए ट्रैवल बबल योजना की शुरुआत करने की योजना बना रहे हैं। श्रीलंका एयरलाइंस की ओर से यह घोषणा की गई है।
इस योजना की शुरुआत स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए की गई है। योजना का संचालन व्यवहारिक तौर पर कितना सफल होता है इसका पता लगाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने प्रारंभिक तौर पर एयर बबल में यात्रा की।
श्रीलंका एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि इस प्रतिनिधिमंडल ने छह रातें और सात दिन श्रीलंका में बिताए। इस दल ने अपनी पीसीआर टेस्टिंग कराई और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए सभी नियमों का पालन भी किया। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय पर्यटकों में यह विश्वास पैदा करना था कि ट्रैवल बबल के जरिए श्रीलंका की यात्रा सुरक्षित है।
प्रतिनिधिमंडल ने कुछ चुनिंदा पर्यटन स्थलों का दौरा किया। इनमें दंबुला, कांडी, नुवारा इलैया, बेंटोटा और साउदर्न कोस्टल रिसॉर्ट शामिल है।