ऋषिकेश , 21 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से रामनवमी के पर्व पर त्रिवेणी घाट पर डुबकी लगाने वाले श्रद्धालु नदारद रहे। इस वजह से पूरा घाट सुनसान दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की गाइडलाइन के चलते राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू की अवधि शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर दिए जाने के साथ ही व्यापारिक प्रतिष्ठान 2:00 बजे तक खोले जाने के लिए गए निर्देश के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन ने रामनवमी के पर्व पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं पर भी रोक लगाई थी। कहा गया था कि बिना पंजीकरण और कोरोना की आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद ही श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही यात्रियों की रेंडम जांच की जाएगी। हालांकि कुछ श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए त्रिवेणी घाट की तरफ गए पर पुलिस ने कोविड-19 का हवाला देते हुए रोक दिया
2021-04-21