किशनगंज, 21अप्रैल (हि.स.)।बिहार के किशनगंज में कोरोना संक्रमण चैन ब्रेक के लिए प्रशासन पाबंदियों अनुपालन पर सख्त हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरार जिले में 92 नए कोरोना संक्रमणों के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 477 तक पहुंच गई है।जिसमें से सिर्फ 70 पॉजिटिव मामले सदर प्रखंड,बाहादुरगंज से 4,दिघलबैंक ,पोठिया, ठाकुरगंज एवं कोचाधामन प्रखंड से क्रमश: एक-एक मिले हैं।यहां 14 संक्रमण में से नौ पश्चिम बंगाल के जिला उतर दिनाजपुर , राजस्थान के दो,खगड़िया के एक ,भागलपुर के एक और कटिहार जिला से एक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 26 संक्रमित मरीज इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में कोरोना संक्रमण के चैन ब्रेक करने के लिए संध्या छह बजे से सुबह पांच बजे तक व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद और रात्रि नौ से पांच बजे तक संपूर्ण लाॅकडाऊण जारी है। सिर्फ बाहरी यात्रियों कोविड आईपीआर टेस्ट के बाद ही छूट दी जाती है।जिला में पाबंदियों की अनुपालन कराने में जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सहित जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी व पुलिस बल को रेलवे स्टेशन व बाजार का निरीक्षण हुए देखा गया।
2021-04-21