मराठी एवं हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता किशोर नांदलसकर का निधन हो गया है और पिछले दो हफ्ते से वह अस्पताल में भर्ती थे। किशोर नांदलसकर के निधन की खबर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने अभिनेता को श्रंद्धाजलि भी दी है।
किशोर नांदलसकर हिंदी एवं मराठी फिल्मों का एक जाना-माना चेहरा और नाम थे। किशोर नांदलस्कर ने 1989 मे मराठी फिल्म ‘इना मीना डीका’ से बड़े पर्दे की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने मराठी की कई फिल्मों में अभिनय किया जिसमें ‘मिस यू मिस’, ‘भविष्याची ऐशी तैशी’, ‘गाव थोर पुढारी चोर’, ‘जरा जपुन करा’, ‘हैलो गंधे सर’, ‘मध्यममार्ग – द मिडिल क्लास’ आदि शामिल हैं। एक चरित्र अभिनेता के रूप में जाने जाने वाले किशोर नांदलसकर ने मराठी फिल्मों के अलावा किशोर नांदलसकर ने कई धारवाहिकों और हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था। जिसमें ‘वास्तव: द रियलिटी’, ‘फ्रूट एंड नट’,‘जिस देश में गंगा रहता है’ और ‘खाकी’ समेत हिंदी की कई फ़िल्में शामिल हैं। किशोर नांदलसकर को फिल्मों में उनके कॉमिक रोल के लिए भी काफी पसंद किया गया । अपने कॉमिक रोल से उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई थी। किशोर नांदलसकर के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है।