रायबरेली, 20 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच अच्छी खबरें भी आ रही हैं। रायबरेली में प्रशासन ने तेजी दिखाते हुए जहां कोविड लेवल-2 अस्पताल की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है, वहीं एम्स में भी लेवल-3 अस्पताल बनाने की तैयारी है। साथ ही आरेडिका स्थित लेवल-2 अस्पताल में एम्स के डॉक्टरों की भी नियुक्ति की जा रही है। उम्मीद है कि देर से ही सही इन उपायों से कोरोना मरीजों को जरूर राहत मिल सकेगी।
उल्लेखनीय है कि पांच दिन पहले इसी अस्पताल में बेहद दयनीय हालत और शर्मसार कर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद उच्चधिकारियों ने दौरा कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।
बढ़ेंगे बेड, ऑक्सीजन की उपलब्धता पर जोर
आरेडिका(रेलकोच) लालगंज स्थित लेवल-2 अस्पताल में करीब 200 कोरोना के मरीज भर्ती हैं, यहां अभी तक 250 बेड थे जिसे तुरन्त 300 कर दिया गया है और अगले कुछ दिनों में 350 तक करने की तैयारी है। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए अब प्रशासन ने इसकी उपलब्धता को लेकर भी कमर कस ली है। रेलकोच अस्पताल से 150 ऑक्सीजन के बड़े सिलेंडर लिए गए हैं, जिससे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा।
कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ मनोज शुक्ला ने बताया कि मरीजों को देखते हुए आगे की तैयारी की जा रही है। बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता है।
एम्स में बनेगा लेवल-3 अस्पताल
रायबरेली एम्स में कोरोना फेसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है, जिसमें 50 बेड लेवल 3 अस्पताल इस सप्ताह शुरू हो जाएगा। इसी में 10 बेड का आईसीयू वार्ड भी रहेगा। एम्स में वेंटिलेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था है, जिसे जरूरत के हिसाब से बढ़ाया जायेगा।
गौरतलब है कि गंभीर रोगियों के लिए बेड की काफी किल्लत है और इसका पूरा दबाब लखनऊ के अस्पतालों पर पड़ रहा है, जिससे वहां की हालत खराब है। एम्स में इसकी शुरूआत होने से न केवल रायबरेली बल्कि अन्य जनपदों के लिए काफी सहूलियत हो सकेगी। रायबरेली एम्स में पर्याप्त चिकित्सीय स्टॉफ व अन्य जरूरी सेवाएं पहले से ही उपलब्ध है साथ ही एक्सपर्ट चिकित्सक भी यहां है ऐसे में इसकी शुरुआत होने से काफी लाभ होने की उम्मीद है।