लखनऊ, 20 अप्रैल (हि.स.)। गोरखपुर बीआरडी कॉलेज में त्रासदी के बाद निलंबित किए गए डॉ. कफिल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। इसमें डॉ. ने मांग कि है कि सरकार उसका निलंबन वापस लें।
मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में डॉ. कफीन ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी पूरे भारत में त्राही-त्राही मचा रही है। मेरा गहन चिकित्सा विभाग में 15 वर्षां से अधिक अनुभव शायद कुछ लोगों की जिंदगियां बचाने में काम आ सके। सरकार निलंबन वापस ले लें, जिससे कोरोना महामारी में वह देश की सेवा करने का अवसर दें। चाहे महामारी की रोकथाम के बाद पुनः उन्हें निलंबित कर दें।
उन्होंने यह भी कहा कि बाकि चिकित्सकों के पैनल की विभागीय कार्रवाई प्रचलित होने के बावजूद उनका निलंबन समाप्त कर उनकी सेवा बहाली वर्ष 2020 में चार मार्च को दी गई है। लेकिन 36 से अधिक पत्र लिखने के बावजूद अधिकारियों द्वारा द्वेषपूर्ण उनका निलंबन नहीं किया जा रहा है। हालांकि विभिन्न जांच अधिकारियों की रिपोर्ट व इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश में मुझे चिकित्सीय लापरवाही, भ्रष्टाचार के आरोपों से मुक्त कर दिया गया है।