सुलतानपुर, 19 अप्रैल (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गया है।
आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक गौरव वर्मा, जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र ने प्रारम्भ हुए मतदान सम्बन्धी विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जानकारी ली। जिले में सुबह 9 बजे तक दस प्रतिशत मतदान हुआ। गांव की सरकार बनाने को लेकर एक मतदाता पैर टूट जाने के बाद भी रिक्शे का सहारा लेकर मतदान करने पहुंचा और मतदान किया।
जिले के 14 विकास खंडों में 979 ग्राम प्रधानों, 1136 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 12091 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्यों समेत 45 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 21 हजार 53 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।