काठमांडू, 19 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल में सोमवार को मंत्रिमंडल की हुई बैठक में शहरी इलाके के सभी स्कूलों को 14 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।
इस बैठक में शामिल मंत्री प्रभु शाह ने मीडिया को बताया कि सभी शैक्षणिक संस्थानों जैसे स्कूलों और कॉलेजों को 14 मई तक बंद कर दिया जाएगा। साथ ही उन सभी सेवाओं को भी बंद कर दिया जाएगा, जहां पर ज्यादा लोगों के एक साथ एकत्रित होने की संभावना रहती है।
इससे पहले आपदा प्रबंधन समिति ने सरकार से सिफारिश की थी कि अधिक खतरे वाले इलाकों में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया जाए।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 अप्रैल को 14 जिलों को कोरोना प्रभावित इलाकों की सूची में रखा था। इन जिलों में काठमांडू, ललितपुर, बख्तापुर, कास्की, रुपनदेही, चितवन, बांके, पारसा, कैलिली, मोरांग, दांग, सुरखेत, बारा और बांगलुंग शामिल हैं। यहां पर संक्रमण का खतरा बहुत अधिक है।