अब तक जिले में 1.42 लाख से अधिक टीके लगाए गये
जगदलपुर 19 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर जिले के 94 केन्द्रों में टीकाकरण जारी है। सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है ऐसे में अधिक से अधिक लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचकर टीका लगवाकर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। धीरे-धीरे केन्द्रों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर में लोगों की लापरवाही हानिकारक साबित हो रही है। संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिये कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन जरूरी है।उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार व अन्य लक्षण आने पर इसे नजर अंदाज नहीं करें। इलाज में लापरवाही से कोरोना वायरस चार से पांच दिनों बाद शरीर में ज्यादा प्रभाव के साथ मरीज की हालत को गंभीर स्थिति में ले जा सकता है। ऐसे में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहते हुए कोरोना का टेस्ट लक्षण नजर आने पर तुरंत कराना चाहिए।जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीआर. मैत्री ने बताया कि 16 जनवरी से प्रारम्भ टीकाकरण अभियान में अब तक जिले में 1.42 लाख से अधिक टीके लगाए जा चुके है। वहीं 45 वर्ष से अधिक आयु के कुल लगाए गये टीको की संख्या 1.05 लाख से अधिक है।
2021-04-19