मुंबई, 19 अप्रैल(हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। नाईक ने स्वयं को अपने निवास पर ही क्वारंटीन (पृथकवास) किया है। यह जानकारी सोमवार को खुद राम नाईक ने दी। हल्का बुखार आने पर राम नाईक ने जांच करवाई, जिसमें उन्हें कोरोना का संक्रमण पाया गया। मुंबई के मालाड स्थित संजीवनी अस्पताल के डॉ. सुनिल अग्रवाल और डॉ. राजेश बिनयाला की निगरानी में अब नाईक के स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है।उल्लेखनीय है कि राम नाईक; अटलबिहारी वाजपेई की सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे हैं।
2021-04-19