नई दिल्ली, 18 अप्रैल(हि.स.)।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने उन लोगों को अपने सभी डिटेल देने को कहा है जो लोग अयोध्या कुम्भ से लौट कर यहां आ रहे हैं। इसके साथ ऐसे लोगों को 14 दिन के लिए होम कोरेन्टीन रहने का भी आदेश दिया गया है।
दिल्ली सरकार ने इसके लिए एक लिंक जारी किया है जिस पर जाकर कुंभ से आये हुए श्रद्धालु जो दिल्ली के निवासी हों और जिन्होंने 4 अप्रैल से आज तक या फिर आज से 30 अप्रैल तक वहां की यात्रा की हो ऐसे लोगों को इस लिंक पर दिल्ली में अपना पता, नाम, संपर्क नंबर, आईडी प्रूफ, दिल्ली से प्रस्थान की तारीख और आगमन अपलोड करनी होगी। इसके अलावा आदेश में ये भी कहा गया है कि दिल्ली के सभी निवासी, जो कुंभ मेले में भाग लेने के बाद हरिद्वार से लौट रहे हैं, उन्हें राष्ट्रीय राजधानी आने पर 14 दिनों के लिए घर में ही रहना होगा।
दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण सरकार कई तरह के ऐतिहात बरतने की कोशिश कर रही है। जिसके तहत दिल्ली में आने वाले किसी भी बड़े समूह पर नजर रखी जा रही है जिससे कोरोना वायरस फैलने के आशंका हों। उल्लेखनीय है कि शनिवार को दिल्ली में 24375 मामले सामने आए थे। जिसके कारण दिल्ली की स्थिति लगातार बेकाबू होती जा रही है।
2021-04-18