किशनगंज 18 अप्रैल (हि.स.)।बिहार के किशनगंज में जारी एक रिपोर्ट में जिलांतर्गत कोविड-19 के दूसरेचरण में रविवार को 40 संक्रमित मरीज इलाज के बाद कोरोना मुक्त हुए किन्तु रविवार को फिर 94 नए केस के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या 369 हो गई है।
मामले में जिला आपदा प्रबंधन समिति अध्यक्ष सह जिलाधिकारी डाॅ आदित्य प्रकाश ने कहा कि सजगता व सतर्कता बरत कर संक्रमण को रोका जा सकता है। जिसमें डबल मास्क के साथ ज्यादा जरूरी आपस में दो गज की दूरी है। उन्होनें कहा कि आजतक के सक्रिय केस में सबसे अधिकतम सदर प्रखंड में 72 सक्रिय मरीज, बहादुरगंज में 04 ,ठाकुरगंज में 05 ,पोठिया में 01एवं 12 इस जिला से बाहरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर में वायरस का नया स्ट्रेन बहुत ही घातक है। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी, डॉ प्रकाश के निदेशानुसार नगर परिषद, सदर व प्रखंड स्थित चिन्हित माइक्रो कंटेनमेन्ट जोन का सत्यापन उपरांत आवश्यक व्यवस्था यथा सेनेटाइजेशन , बास बल्ला,पोस्टर आदि नगर प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया गया है। कंटेनमेन्ट जोन के बाहर संक्रमण रोकने हेतू घर ,दरवाजा व अन्य स्थान का सेनेटाइजेशन लगातार कराया जा रहा है।
2021-04-18