धार जिले में कोरोना का विस्फोट, पिछले 24 घंटे में मिले 168 नए पॉजिटिव मरीज
धार 18 अप्रैल (हि.स.)। धार जिले में कोरोना का कहर प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटे में 168 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र चौधरी के अनुसार रविवार तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 759 पर पहुंच गई है। 24 घंटे में 686 मरीजों के सैंपल लिए गए थे। हॉस्पिटलों में भर्ती पॉजिटिव मरीजों की संख्या 399 तथा होम आइसोलेशन में 346 मरीज हैं। पिछले 24 घंटे में 994 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा इस दौरान 105 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार आधिकारिक रूप से अब तक जिले में 78 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।