तेज हुई सोेने की चमक, 15 दिन में 6 फीसदी उछला सोना

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (हि.स.)। अपने ऑल टाइम हाई से करीब 12 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक की गिरावट के बाद सोने की कीमत एक बार फिर तेजी दिखाने लगी है। पिछले 15 दिनों में एमसीएक्स पर हाजिर सोने की कीमत में करीब छह फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। सोना फिलहाल 46648 रुपये प्रति दस ग्राम की कीमत पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में तो सोने की कीमत ने छलांग लगाई ही है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में तेजी का रुख बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पर नजर डालें तो पिछले पंद्रह दिनों में सोने की कीमत करीब 4 फीसदी तक तेज हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल सोना 1781 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि भारत समेत पूरी दुनिया में अभी कोरोना की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने के लिए ज्यादातर देशों के केंद्रीय बैंक पैसा डालकर मुद्रा प्रवाह बढ़ा रहे हैं। ऐसे में छोटी अवधि के निवेश के लिए निवेशक सबसे सुरक्षित निवेश की ओर ही ध्यान दे रहे हैं। दुनियाभर में सोने को निवेश के लिहाज से सबसे सुरक्षित माना जाता है। यही कारण है कि जब तक कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं आता, तबतक कम अवधि के लिए निवेशक सोने में निवेश करते रहेंगे, जिसके कारण शॉर्ट टर्म में सोने की कीमत में तेजी का रुख जारी रहेगा। सर्राफा बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि फिलहाल सोने की कीमत में तेजी आने की कई वजहें एक साथ प्रभावी हो गई हैं। इन वजहों में कोरोना के बढ़ते मामले, अमेरिका में बढ़ती महंगाई, घटती बॉन्ड यील्ड, दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के सापेक्ष डॉलर की कमजोरी और अमेरिकी सरकार की ओरसे शुरू किए गए क्वांटिटेटिव ईजिंग (Quantitative easing) प्रोग्राम शामिल हैं। इनकी वजह से ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत को तेजी मिल रही है। दूसरी ओर अगर घरेलू बाजार की बात की जाए तो शादी का सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। साथ ही कोरोना के निगेटिव सेंटिमेंट्स के कारण भी घरेलू बाजार में भी सोने की चमक के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। इसके परिणामस्वरूप भारतीय बाजार में भी सोने में तेजी का रुख बना है। जानकारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के पहले दौर के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था में कारोबारी गतिविधियां बढ़ी थीं। इसके साथ ही सोने की कीमत पर भी दबाव दिखने लगा था। यही कारण है कि सोना ऑल टाइम हाई से 12 हजार रुपये प्रति दस ग्राम तक नीचे फिसल गया था। लेकिन एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर ने अनिश्चितता का माहौल बना दिया है। इसकी वजह से दीर्घावधि में सोने की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बाजार के कुछ जानकार तो यहां तक दावा कर रहे हैं कि अगर कोरोना संक्रमण पर जल्दी ही काबू नहीं पाया जा सका तो सोना एक बार फिर 56 हजार रुपये के पुराने स्तर को पार कर नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *