ढाका, 17 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेशी आदाकारा एवं पूर्व सांसद सारा बेगम काबोरी का कोरोना संक्रमण के कारण ढाका के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 70 वर्ष की थीं। उनके बेटे शाकेर चिश्ती ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
चिश्ती ने बताया कि उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा था और गुरुवार से वह लाइफ सपोर्ट पर थीं। उन्होंने शेख रसल नेशनल गैस्ट्रोलीवर इंस्टीट्यूट अस्पताल में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 12.20 बजे अंतिम सांस ली।कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उनको 5 अप्रैल को यहां भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उन्हें आठ अप्रैल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने उनके निधन पर शोक जताया है। राष्ट्रपति ने कहा कि सारा बेगम बांग्ला सिनेमा जगत का चमकता सितारा थीं और यह फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति हैं। लोग बांग्ला सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा याद रखेंगे।
प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने संदेश में कहा कि काबोरी इस देश के फिल्म उद्योग का उज्ज्वल सितारा थीं। अभिनय के अलावा, राजनीति और संस्कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी काबोरी दो बार नेशनल फिल्म अवार्ड विजेता रह चुकी हैं। साल 2013 में इन्हें लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।