पूर्वोत्तर में 853 नए कोरोना संक्रमित मिले

-असम में 04, नगालैंड में 01 व मेघालय में 01 मरीज की मौत

गुवाहाटी, 17 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गयी है। असम के साथ ही मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भी संक्रमण की रफ्तार काफी तेज  है। सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में असम पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है।

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटे के दौरान 853 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इस दौरान, असम में 04, नगालैंड में 01 व मेघालय में 01 मरीज की मौत हुई है। पूर्वोत्तर के इन राज्यों में संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख, 41 हजार, 842 हो गई है। इनमें 3 लाख, 31 हजार, 958 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 158 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं जबकि 5 हजार, 885 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। पूर्वोत्तर में कोरोना से अब तक 2 हजार, 344 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 06 नये मरीज की मौत हुई है।

असम में फिर से 573 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ  राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2 लाख,22 हजार, 940 पहुंच गई है, जबकि 2 लाख,16 हजार, 397 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 4 हजार, 069 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। असम में अब तक 1 हजार, 127 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 04 मरीजों की मौत हुई है।

त्रिपुरा में 24 घंटों के दौरान 31 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों  की  संख्या 33 हजार, 871  है। इनमें 33 हजार 119 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 07 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 339 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 391 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मणिपुर में 31 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 29 हजार, 610 है जबकि 29 हजार, 069 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 07 नये मरीज स्वस्थ हुए हैं तथा 165 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। कोरोना से मणिपुर में अब तक 376 मरीजों की मौत हो गई है।

अरुणाचल प्रदेश में भी 28 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 16 हजार, 948 है जबकि 16 हजार, 800 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 92 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। राज्य में अब तक 56 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मेघालय में 121 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 14 हजार, 703  है जबकि 13 हजार, 986 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल 565 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।  मेघालय में इस महामारी से 152 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में मेघायलय में 01 और मरीज की मौत हो गई।  

नगालैंड में 22 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 12 हजार, 504 है। राज्य में कुल 12 हजार, 102 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 02 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 139 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नगालैंड में कोरोना से अब तक 94 मरीजों की मौत हो चुकी है। 01 और मरीज की पिछले 24 घंटे के दौरान मौत हुई ।

सिक्किम में पिछले 24 घंटों के दौरान 22 कोरोना संक्रमित नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 6 हजार, 519 हो गई है। इनमें से 6 हजार, 003 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 263 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस राज्य में कोरोना से अब तक 136 मरीजों की मौत हो चुकी है।

मिजोरम में भी इस बीच 25 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4 हजार, 747 हो गई है। इनमें से 4 हजार, 482 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 05 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 253 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मिजोरम में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *