कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के मतदान के दौरान राज्य में दोपहर एक बजे तक करीब 55 फ़ीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक सुबह 7:00 से 01:00 बजे के बीच 54.67 फ़ीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। जिन छह जिलों में वोटिंग हो रही है उनमें सबसे ज्यादा मतदान जलपाईगुड़ी में हुआ है। यहां 59.57 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। इसी तरह से कलिंगपोंग में 43.28 फ़ीसदी, दार्जिलिंग में 51.15 फ़ीसदी, नदिया में 57.72 फ़ीसदी, उत्तर 24 परगना में 50.37 फ़ीसदी और पूर्व बर्दवान में 58.20 फ़ीसदी वोटिंग हुई है।
2021-04-17