बलिया में 476 नए कोरोना मरीज मिले, अब तक 124 मौतें

बलिया, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को 476 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों में दहशत है।
सीएमओ डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बांसडीह निवासी 55 वर्षीय राजनारायण की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार तक (पिछले वर्ष से अब तक) जिले भर में 121 मौतें थीं। जबकि शनिवार को मौतों का आंकड़ा बढ़कर 124 हो गया है।
उधर, शहर के आर्यसमाज रोड निवासी शिक्षक अनुज श्रीवास्तव की मौत भी कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार कोरोना की चाल और तेज हो गई है। 3685 नमूनों की जांच में 476 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2538 हो गई है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 11241 केस मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या से जिले में दहशत पैदा हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *