बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज शुक्रवार को शेयर बाजार में उत्साह का माहौल नजर आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स दोनों ने बढ़त के साथ शुरुआत की। 
आज सेंसेक्स 132.06 अंक की उछाल के साथ 48935.74 के स्तर पर खुला। बढ़त के साथ खुलने के बावजूद शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली का ट्रेंड नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स गिरकर 48694.49 के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में तेजड़िए हावी हो गए और खरीदारी के जोर पर सेंसेक्स थोड़ी ही देर में हरे निशान में पहुंच कर 49068.90 के स्तर पर पहुंच गया। 
इसी तरह आज निफ्टी ने भी 18.15 अंक की छलांग लगाकर 14599.60 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। कारोबार की शुरुआती मिनटों में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ने एक बार 14559 के स्तर तक गोता भी लगाया, लेकिन उसके बाद बाजार में लिवाली शुरू हो गई और निफ्टी छलांग लगाकर 14688 अंक के स्तर तक पहुंच कर कारोबार करने लगा। 
भारतीय शेयर बाजार को आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों का भी सहारा मिलता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में बढ़त देखने को मिली है। डाउ जोंस 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 305.10 अंक ऊपर 34036.00 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 1.31 फीसदी की बढ़त के साथ 180.92 अंक ऊपर 14038.80 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स भी 45.76 पॉइंट ऊपर 4170.42 पर बंद हुआ। इसी तरह फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों का समर्थन और लिवालों के हावी रहने से आज का कारोबार तेज रहने की उम्मीद की जा रही है। ब्रोक्ररेज फर्म्स का मानना है कि अगर आज कोई नकारात्मक खबर ने बाजार के सेंटिमेंट्स पर असर नहीं डाला, तो सप्ताह का आखिरी कारोबारी दिन भारतीय निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाला साबित हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *