-तंज कसते हुए कहा, ‘तुगलकी लॉकडाउन लगाओ.. प्रभु के गुण गाओ’
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के खिलाफ सरकार की विफल होती रणनीतियों को लेकर केंद्र पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने समस्या को समझा नहीं बस आनन-फानन में फैसले किए, जिसका नतीजा है कि स्थिति भयावह हो गई है।
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी से निपटने की दिशा में गलत रणनीति को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।’
इससे पहले भी राहुल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन तथा वैक्सीन आदि की कमी को लेकर सरकार पर कुप्रबंधन का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि ‘ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, उस पर वैक्सीन भी नहीं हैं। बस एक उत्सव का ढोंग है।’