नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के सातवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने कहा कि उन्हें इस मुकाबले में खेलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन वह अपने मौके के लिए हमेशा तैयार थे। मिलर ने पिछले सीज़न में राजस्थान के लिए केवल एक मैच खेला था।
मिलर न केवल दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए बल्कि उन्होंने अपनी टीम के लिए बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने 148 रनों का पीछा करते हुए 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली और क्रिस मॉरिस (36 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। मिलर को चोटिल बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया था।
चोटिल बेन स्टोक्स की जगह मिलर आए। पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में बाएं हाथ की उंगली में चोट लगने के बाद इंग्लिश ऑलराउंडर को आउट किया गया।
मिलर ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,”मुश्किल परिस्थियों से टीम को बाहर निकालना अच्छा रहा। मेरी कोशिश थी कि कुछ समय पिच पर रहूं और कुछ गेंदों को हिट करूं। हम थोड़ी परेशानी में थे, लेकिन पहली बाउंड्री लगने के बाद मुझे एक बड़ी राहत मिली। जब मैं आउट हो गया तो मुझे पता था कि मॉरिस हमें लक्ष्य तक ले जाएंगे।”
उन्होंने कहा, “पिछले साल से, मैं खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन हमेशा खेलने के लिए तैयार था। दुर्भाग्य से, स्टोक्स चोटिल हुए और हमें बड़ा नुकसान हुआ, लेकिन एक खिलाड़ी को चोटिल होना दूसरे खिलाड़ी के लिए एक मौका होता है।”
बता दें कि राजस्थान को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 27 रन की जरूरत थी। मॉरिस ने रवाडा द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 15 रन जोड़े,जिसमें दो छक्के शामिल थे।
मॉरिस ने कहा, “रबाडा बहुत तेज हैं। मैंने उनकी गति का इस्तेमाल किया और केवल कुछ ही लोग गति के खिलाफ हिट कर सकते हैं।”
गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए थे। इसके जवाब में 42 रनों पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान ने दो गेंद शेष रहते ही सात विकेट के नुकसान पर लक्ष्य का पीछा कर लिया।
राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर। मिलर ने पहले 43 गेंदो में 62 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। वहीं मॉरिस ने अंत में 18 गेंदो में चार छक्कों की बदौलत नाबाद 36 रन बनाए।