वाराणसी में आने के लिए एडवाइजरी जारी-वाराणसी में कोरोना के कहर को देखते हुए देश-विदेश से वाराणसी आने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वाराणसी आने वाले सभी व्यक्तियों और यात्रियों से अपील है कि वाराणसी में अभूतपूर्व कोविड संक्रमण फैल जाने की वजह से अप्रैल के पूरे महीने में वाराणसी न आयें।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में बुधवार से प्रवेश के लिए कोविड निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट आवश्यक कर दी गई है, इसके बिना मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बाहरी प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को शहर में ठहरने के लिए भी शीघ्र कोविड नेगेटिव रिपोर्ट की व्यवस्था लागू की जाएगी।