बाबा साहेब ने ऊंच-नीच की दीवार को खत्म कर समभाव से जीने का सलीका सिखाया : अतुल गर्ग

गाजियाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। देश के संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अतुल गर्ग और भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा अपनी टीम के साथ शामिल हुए। 

राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कहा बाबा साहब हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्होंने हमें संविधान दिया। ऊंच-नीच की दीवार खत्म की, समभाव से जीने का सलीका सिखाया। इस दौरान दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के बाद अगर कोई सबसे महत्व काम था वह था देश का संविधान और बाबा साहब ने संविधान की रचना कर देश के गौरव बनने का कार्य किया।
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने कहा कि बाबा साहेब के बताए गए मार्ग पर चलकर ही देश अखंड भारत बन कर खड़ा हो सकता है। इसलिए हमें संकल्प लेना है कि हम अखंड भारत निर्माण में अपना योगदान बाबा साहेब के बताए गए मार्गों पर चल कर देंगे। इस अवसर पर,पूर्व अध्यक्ष चन्द्र मोहन शर्मा, विजय मोहन,राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *