बंगाल में आज चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी ममता, भाजपा अध्यक्ष नड्डा-अमित शाह-राजनाथ मैदान में

कोलकाता, 13 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को होने वाले पांचवें चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार जोरों पर है। लगातार उकसावे वाली बयानबाजी और विवादित बयानों की वजह से चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगा दी है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बंगाल में चुनाव प्रचार जारी रखा है।
मंगलवार को भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार करेंगे। उनकी पहली जनसभा उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में सुबह 11:30 बजे होगी। दूसरी जनसभा 12:45 बजे नागराकाटा में तीसरी जनसभा दोपहर 2:30 बजे के करीब इस्लामपुर में और चौथी जनसभा बिधाननगर में शाम 5:00 बजे होने वाली है। इसके बाद अमित शाह बराहनगर के टाउन हॉल में शाम 7:30 बजे और दमदम के टाउन हाल में रात 8:00 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अहम सांगठनिक बैठक करेंगे।
इसी तरह से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 12:45 बजे कालना विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे जबकि अपराह्न 2:45 बजे खंडघोष में और शाम 4:30 बजे हरिनघाटा विधानसभा क्षेत्र में उनका रोड शो होना है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी पश्चिम बंगाल में हैं। सुबह 11:15 बजे करीमपुर में उनकी पहली जनसभा होगी जबकि दूसरी जनसभा अपराहन 2:00 बजे मध्यमग्राम में और शाम 4:00 बजे तीसरी जनसभा स्वरूप नगर में होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *