केन विलियमसन ने चौथी बार हासिल किया सर रिचर्ड हेडली पदक

ऑकलैंड, 13 अप्रैल (हि.स.)।न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने चौथी बार सर रिचर्ड हेडली पदक हासिल किया। विलियमसन के अलावा डेवोन कॉनवे को एकदिवसीय और टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 
महिला वर्ग में, अमेलिया केर ने सुपर स्मैश और इंटरनेशनल टी 20 प्लेयर ऑफ द ईयर जीता, जबकि कप्तान एमी सेटरथवेट ने महिला एकदिनी प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। विलियमसन ने न्यूजीलैंड में खेले गए टेस्ट श्रृंखलाओं में अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने हैमिल्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए 251 रनों की बेहतरीन दोहरी शतकीय पारी खेली थी। इसके बाद क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ एक और दोहरा शतक लगाया था। चार पारियों में उनके 639 रन बनाए थे,जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई। 
वहीं,कॉनवे ने ग्लेन फिलिप, टिम साउथी और ईश सोढ़ी को हराकर टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। इस सत्र में पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉनवे ने 59.12 की औसत से 473 रन बनाए और गर्मियों में खेली गई हर टी-20 श्रृंखला जीतने में न्यूजीलैंड के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला जीतने में भी टीम के लिए मुख्य भूमिका निभाई और एकदिवसीय प्लेयर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार भी अपने नाम किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *