रांची, 13अप्रैल (हि.स.)। रांची में कोविड-19 संक्रमण से मृत मरीजों के अंतिम संस्कार कार्य का निरीक्षण करने उपायुक्त छवि रंजन सोमवार देर रात 2.30 बजे
घाघरा स्थित स्वर्णरेखा घाट पहुंचे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता और इंसिडेंट कमांडर अरविंद कुमार भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने बताया कि रविवार शाम से ही यह बातें सामने आ रही थी कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह में खराबी के कारण पार्थिव शरीरों का दाह संस्कार नहीं हो पा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से घाघरा घाट पर पार्थिव शरीर के दाह संस्कार की व्यवस्था की गई।
विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक जारी रहेगी वैकल्पिक व्यवस्था
पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार कार्य का निरीक्षण करने घाघरा घाट पहुंचे उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि हरमू मुक्तिधाम स्थित विद्युत शवदाह गृह ठीक होने तक कोविड-19 संक्रमण से मृत मरीजों के दाह संस्कार के लिए रांची नगर निगम के सहयोग से यह वैकल्पिक व्यवस्था जारी रहेगी।
दाह संस्कार में नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या
उपायुक्त ने कहा कि पार्थिव शरीर के दाह संस्कार में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। जिला प्रशासन और रांची नगर निगम के प्रयास से कोरोना संक्रमण से मृत मरीजों का दाह संस्कार पूरे विधि विधान से किया जाएगा।
रात 2:30 बजे तक 52 पार्थिव शरीर का हुआ दाह संस्कार
घाघरा घाट पर रविवार और सोमवार दो दिनों को मिलाकर रात 2:30 बजे तक कुल 52 पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया। निरीक्षण के दौरान अंतिम संस्कार कार्य में लगे कर्मियों को उपायुक्त ने कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का निर्देश दिया।
2021-04-13