सीएम शिवराज ने हिंंदू नववर्ष और चैत्रनवरात्र पर दी शुभकामनाएं, लोगों से की घर पर ही पर्व मनाने की अपील

भोपाल, 13 अप्रैल (हि.स.)। देश में आज नव संवत्सर हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि, बैसाखी, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड की धूम है। चैत्र नवरात्र आज मंगलवार से आरंभ रहा है। चैत्र नवरात्रि से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि के पहले दिन से ही हिन्दू नववर्ष आरंभ हो जाता है। हिन्दू नववर्ष यानी कि नव-संवत्सर 2078 के आरंभ होते ही शुभ कामों की भी शुरूआत हो जाएगी। इन खास मौके पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
सीएम शिवराज ने चैत्र नवरात्र और हिन्दु नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंगल और शुभ्रत्व की बेला में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रमी संवत 2078 के शुभ अवसर पर आपको नव संवत्सर की अशेष शुभकामनाएं! यह नव वर्ष आपके जीवन में अपार खुशियां, उत्साह, उल्लास, उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आये, यही कामना! चैत्र नवरात्रि की आपको आत्मीय बधाई! सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।। मैया अपने समस्त नौ दिव्य स्वरूपों के साथ घर-घर पधारें और सबका मंगल व कल्याण करें। उनकी कृपा से आपका जीवन धन-धान्य, सुख, समृद्धि से सदैव भरा रहे! जय मां अम्बे!
एक अन्य ट्वीट कर सीएम शिवराज ने अन्य त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से घरों में रहकर पर्व मनाने की अपील की है। सीएम शिवराज ने कहा ‘आप सबको उगादि, गुड़ी पड़वा, चैत्र शुक्लादि, चेटीचंड, बैसाखी, विशु, पुथांडु, वैशाखादि, बोहाग बिहू, नवरेह और सजीबू चेइराओबा की आत्मीय बधाई!ये पर्व आपके जीवन को नव उत्साह, उल्लास और आनंद से समृद्ध करें; आप सदैव आनंदित एवं स्वस्थ रहें; यही शुभकामनाएं! आपसे यह आग्रह भी कि ये पर्व आप घर में ही अपनों के बीच मनायें। कोविड19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए यह आवश्यक भी है। जीवन में संयम और उत्साह संतुलन जरूरी है। परिस्थितियां सामान्य होने के बाद हम सब पुन: आने वाले त्योहारों को सोल्लास, सोत्साह और भरपूर आनंद के साथ मनायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *