बक्सर 13 अप्रैल (हि.स.)। कई अपराधिक मामले में वांक्षित अपराधियों को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा जेल भेजे जाने से पूर्व जब इन अपराधियों का चिकित्सकीय जांच कराया गया तो गिरफ्तार चार अपराधियों में से दो को कोरोना पोजेटिव पाया गया। इसके बाद से छापामारी में शामिल पुलिस जवानो के बीच बेचैनी है |पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही कोरोना पोजेटिव कैदियों को एतिहातन एकान्तावास कर दिया गया है |इन अपराधियों के सम्पर्क में आये पुलिस अधिकारी समेत सभी जवानो को कोरोना जाच के लिए कहा गया है |
गौरतलब है कि सोमवार को गुप्त सूचना पर इटाढ़ी ,बक्सर और धनसोई थाने की संयुक्त पुलिस ने छापामारी कर यूपी के जेल में बंद बक्सर के संदीप यादव गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को इटाढ़ी थाना के बिझौरा गाँव के समीप चोरी के दो मोटरसाइकिल ,चार असलहे ,ज़िंदा कारतूस ,पांच किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय लाई थी |कोरोना पोजेटिव कैदी को केन्द्रीय कारा में भेजे जाने को लेकर बंदी कैदियों में भी हडकम्प है |जेल सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि केन्द्रीय कारा परिसर में कोरोना पोजेटिव कैदियों के लिए अंडा सेल में अलग से एकान्तावास की व्यवस्था की गई है |अगर कोरोना पोजेटिव कैदी आते भी है तो इस सेल में पूरी चिकित्सकीय निगरानी में उन्हें रखा जाएगा | केन्द्रीय कारा में सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों जिनकी आयु पैतालीस से ऊपर की है उन्हें जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है |क्योकि सीमित दायरे में 777 कैदियों की क्षमतावाले इस कारा में वर्तमान में बारह सौ से भी अधिक कैदियों को रखा गया है |इस दिशा में अगर चुक हुई तो केन्द्रीय कारा में कोरोना विस्फोट की स्थिति बन सकती है |
2021-04-13