फिल्म अभिनेत्री पत्रलेखा के पिता का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी। पिता के निधन से पत्रलेखा टूट सी गई हैं और काफी अकेला महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है। पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक तस्वीर शेयर की है, जिसपर माला चढ़ी हुई है। तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए पत्रलेखा ने लिखा-”मैं गुस्से में हूँ, मैं दुखी हूँ, मेरे पास शब्द ही खत्म हो गए हैं। यह दर्द और यह दुख मुझे तोड़ रहा है। पापा आप बिना कुछ बोले हमें छोड़ गए। मैं आपसे प्यार करती हूँ, मैं हमेशा आपका हिस्सा रहूँगी और आप हमेशा हमारे बीच रहेंगे। मैं आपको गौरवान्वित महसूस करवाउंगी। आपने हमें यह शानदार जीवन दिया, जिसके लिए आपका शुक्रिया। आपने हमेशा ज्यादा काम किया ताकि हम बेहतर जीवन जी पाएं। आप सबसे अच्छे पिता और सबसे अच्छे पति थे। आपको अपने काम से प्यार था और आप इसमें सबसे अच्छे थे। आपके सभी मित्र मुझे बता रहे हैं कि आप एक महान मित्र, दार्शनिक और उनके मार्गदर्शक थे। सी यू पापा… आई लव यू।
पत्रलेखा का यह पोस्ट काफी भावुक कर देने वाला हैं। पत्रलेखा के इस पोस्ट पर तमाम फैंस और सेलेब्स उनके पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। पत्रलेखा ने साल 2014 में आई हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘सिटिलाइट्स’ से बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह अभिनेता राजकुमार राव के अपोजिट लीड रोल में थी।