मुंबई, 12 अप्रैल (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, उधना-दानापुर, अहमदाबाद-कोलकाता एवं ओखा- गुवाहाटी स्टेशनों के बीच चार और अतिरिक्त साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-1). ट्रेन नंबर 09067/09068 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये के साथ (4 फेरे) : ट्रेन नंबर 09067 बांद्रा टर्मिनस- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 06.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 और 25 अप्रैल को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09068 गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से 16.10 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 और 27 अप्रैल को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना जंक्शन, आगरा फोर्ट, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ सिटी, बाराबंकी जंक्शन और बस्ती स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
2). ट्रेन नंबर 09011/09012 उधना- दानापुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये के साथ (4 फेरे) : ट्रेन संख्या 09011 उधना- दानापुर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को उधना से 20.35 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 22.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 और 26 अप्रैल को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09012 दानापुर- उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को दानापुर से 01.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 05.15 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 और 28 अप्रैल को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और बक्सर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
3). ट्रेन नंबर 09413/09414 अहमदाबाद- कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये के साथ (6 फेरे) : ट्रेन संख्या 09413 अहमदाबाद- कोलकाता साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को अहमदाबाद से 21.05 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 15.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 से 28 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09414 कोलकाता- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को कोलकाता से 13.10 बजे रवाना होगी और सोमवार को 07.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल से 1 मई तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सिंगरौली, चोपन, नागरुंतरी, गरवा रोड जंक्शन, डाल्टनगंज, बरका काना, बोकारो थर्मल, फुसरो, चंद्रपुरा, धनबाद जंक्शन, आसनसोल जंक्शन और दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
4). ट्रेन नंबर 09501/ 09502 ओखा- गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराये के साथ (6 फेरे) : ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को 11.40 बजे ओखा से प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 से 30 अप्रैल तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी- ओखा साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को गुवाहाटी से 20.40 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 14.00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 3 मई तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंबालिया, जामनगर, हापा, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, अहमदाबाद, नडियाद, छायापुरी, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, अकबरपुर जंक्शन, वाराणसी जंक्शन, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, मोकामा जंक्शन, बरौनी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन, नौगछिया, कटिहार जंक्शन, बारसोई जंक्शन खानापुर , न्यू जलपाई गुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया जंक्शन और कामाख्या स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
ट्रेन नंबर 09413 की बुकिंग 13 अप्रैल, ट्रेन नंबर 09501 की बुकिंग 14 अप्रैल तथा ट्रेन नंबर 09011 एवं 09067 की बुकिंग 15 अप्रैल से आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। ये स्पेशल ट्रेनें विशेष किराए के साथ पूर्णत: आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी।
2021-04-12