हैदराबाद, 12 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने राज्य में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (तेरास) सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सभी बेरोजगारों को रोजगार देने का आश्वासन देकर इस सरकार ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
नागार्जुनसागर के विधान सभा उपचुनाव में आज भाजपा प्रत्याशी रवि कुमार के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए मंत्री ने यह बात कही। उन्होंने यहां मारेपल्ली तथा अन्नारम में आयोजित रोड शो में भाग लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा तेलंगाना राष्ट्र समिति ने नागार्जुनसागर के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
नागार्जुनसागर के विधायक नोमुला नरसिम्हय्या का निधन होने के कारण यहां पर उपचुनाव करवाना पड़ रहा है। यहां पर सत्तारूढ़ तेरास सहित भाजपा, कांग्रेस व अन्य दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। तेरास की ओर से नोमुला भगत तथा कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जाना रेड्डी चुनाव लड़ रहे हैं। तेलंगाना में नागार्जुन सागर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 2 मई को नतीजे आएंगे।
2021-04-12