चेन्नई, 12 अप्रैल (हि.स.)। सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन को मैच फिट होने में अभी और समय लगेगा।
बेलिस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘केन को मैच फिट होने के लिये अतिरिक्त समय लगेगा। वह मैच फिट होते तो जॉनी बेयरस्टो की जगह खेलते। हम इससे चिंतित नहीं है क्योंकि भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में बेयरस्टो ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था।’’
बता दें कि विलियमसन ने आईपीएल के पिछले संस्करण में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पिछले सत्र में सनराइजर्स के लिये 11 पारियों में 317 रन बनाये थे। वहीं, जॉनी बेयरस्टो ने 345 रन बनाये थे। बेलिस ने कहा कि टी20 में चौथे नंबर पर खेलने वाले बेयरस्टो आईपीएल में भी पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करता है। हमें पता है कि वह पारी की शुरूआत भी कर सकता है और विकेटकीपिंग भी। इससे हमें विकल्प मिल जाता है लेकिन उसने इंग्लैंड के लिये चौथे नंबर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
बता दें कि आईपीएल के तीसरे मैच में हैदराबाद को केकेआर ने एक रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया। केकेआर ने पहले खेलते हुए नितीश राणा (80) और राहुल त्रिपाठी (53) के बेहतरीन अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम मनीष पांडे (नाबाद 61) और जॉनी बेयरस्टो (55) के अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी।
2021-04-12