सरकारी और निजी अस्पतालों को पूरी तरह से कोरोना अस्पताल बनाने के निर्देश : केजरीवाल

नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश देने के साथ ही सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों को फिर से पूरी तरह से कोरोना अस्पताल बनाए जाने का निर्णय किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘ हमने कोरोना पर समीक्षा बैठक की समीक्षा की है । हम प्राइवेट और सरकार दोनों क्षेत्रों में बेड बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहे हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए हमने सभी से सहयोग की अपील की है। कृपया कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। जब तक आवश्यक न हो अस्पताल न जाएं। अगर आप पात्र हैं तो कोरोना का टीकाकरण अवश्य करवाएं।’

उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्‍ली में रोजाना नए कोरोना मरीजों के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे है। रविवार को दिल्ली में 10774 नए संक्रमित मिले। दिल्ली में बिगड़ते हालात को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी बड़ा बयान दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *