धमतरी में लाॅकडाउन के पहले द‍िन नहीं दिखा खास असर, सड़कों पर द‍िखी भारी भीड़

धमतरी, 12 अप्रैल ( हि. स.)। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर धमतरी जिले में 11 अप्रैल रात 12 बजे से 26 अप्रैल की रात 12 तक लाॅकडाउन लगाया गया है। जिसमें कुछ सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाओं पर रोक लगी हुई है। लोगों को घर पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन धमतरी जिले में पहले दिन ही लाॅकडाउन का व्यापक असर होता नहीं दिखा। दोपहर 12 बजे तक सड़क में लोगों की आवाजाही होती रही। शहर के अंबेडकर चौक, रत्नाबांधा चौक, मकई चौक, सिहावा चौक, नया बस स्टैंड के पास से वाहन चालक और कुछ राहगीर पैदल चलते हुए दिखाई दिए।

शहर के मकई चौक के पास पुलिस ने कुछ लोगों को रोक कर पूछताछ की तो अधिकांश लोगों ने बैंक जाने और अस्पताल में इलाज की बात कही। पुलिस ने सलाह देकर उन्हें आगे भेज दिया। इस तरह से देखा जाए तो धमतरी शहर में लाॅकडाउन के पहले दिन न तो पुलिस ने सख्ती बरती और न ही लोगों ने गंभीरता से लाॅकडाउन का पालन किया। लाॅकडाउन की अवधि के दौरान बैंकों को खुले रहने रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत कोई भी बैंक में जाकर बैंकिंग सेवा का लाभ ले सकता है। शहर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित देना बैंक, सिहावा चौक के पास स्थित स्थित बैंक आफ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सामने रुपये निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। अधिकतर लोग पास पास खड़े हुए थे। बैंक प्रबंधन द्वारा इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही थी।

लाॅकडाउन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा गठित अलग-अलग टीम शहर के मुख्य मार्गों में घूमती रही। नया बस स्टैंड क्षेत्र में पसरा रहा सन्नाटा आवाजाही के प्रमुख केंद्र ने नया बस स्टैंड में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा। एक और पांच से छह गाड़ियां खड़ी हुई नजर आई। बस स्टैंड के चारों ओर सन्नाटा पसरा रहा। दुकान की सफाई करते हुए कुछ लोग दिखाई दिए। लाॅकडाउन के पहले राशन दुकानों को सुबह आठ से 10 बजे तक खुला रखने के निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिए गए। इसके चलते दुकानों में राशन सामग्री लेने लोगों की भीड़ दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *