कल सोमवार को हर की पैड़ी पर करेंगे शाही स्नानहरिद्वार 11 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम शाह कुंभ नगरी हरिद्वार पहुंच गए हैं। नेपाल नरेश सर्वप्रथम वाममार्गी पीठ दक्षिण काली मंदिर गए जहां उन्होंने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से भेंंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
नेपाल नरेश मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ देवी काली का अनुष्ठान करेंगे। उसके बाद विभिन्न अखाड़ों की छावनी मेंं जाकर साधु-संतों से उनका मिलने का कार्यक्रम है। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े केे सचिव महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि कल सोमवार को राजा निरंजनी अखाड़े के शाही जुलूस में शामिल होकर हर की पौड़ी पर गंगा स्नान करेंगे।
यह पहला मौका है कि जब किसी देश का राजा संतों के साथ कुंभ मेले में शाही स्नान करेगा। कुंभ पर्व के मौके पर हरिद्वार पहुंचे नेपाल के अंतिम राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम ने कुंंभ के शाही स्नान में सम्मिलित होने को अपना सौभाग्य बताया है।
2021-04-11