उप्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना से संक्रमित 15,353 नये मामले आये

प्रदेश में कोरोना के 71,241 एक्टिव मामले, अब तक 6,11,622 लोग हुये डिस्चार्ज 

-एक दिन में 2,03,780 सैम्पल की जांच, अब तक कुल 3,67,61,069 सैम्पल की हुई जांच लखनऊ, 11 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण के 15,353 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कोरोना के इस समय 71,241 एक्टिव केस हैं। कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में रविवार से चार दिवसीय ‘टीका उत्सव’ शुरु किया गया है। 
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज यहां बताया कि प्रदेश में एक दिन के अंदर कुल 2,03,780 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैम्पल की जांच की गयी है। 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष सेे अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर सम्पर्क करे।
12वीं तक के स्कूल कालेज 30 अप्रैल तक बंद
उप्र में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल व कालेज को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया है। हालांकि, जिन स्कूलों में परीक्षायें चल रही हैं, उन्हें नहीं रोका गया है। 
आज से शुरु हुआ टीका उत्सव
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर उप्र में आज यानि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव प्रारम्भ हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे विशेष अभियान की तरह संचालित करने का निर्णय लिया है। टीका उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नगर निगमों के महापौर व पार्षद और धर्मगुरुओं से प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण तथा कोरोना से बचाव को लेकर मंत्रणा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *