सुल्तानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। नगर में पूर्वांचल का दूसरा सबसे लंबा तिरंगा स्तम्भ 11 लाख की लागत से तैयार हो गया है। राष्ट्रीय ध्वज से जिले का मान बढ़ेगा।
नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल ने रविवार को बताया कि नगर के विकास भवन के सामने तिकोनिया पार्क में आज पूर्वांचल का दूसरा सबसे लंबा तिरंगा स्तम्भ 11 लाख की लागत से तैयार हुआ है। सौ फिट ऊंचे ध्वज स्तम्भ पर 30 गुणे 20 फिट का राष्ट्रीय ध्वज लहराएगा। अभी परीक्षण किया है। बताया कि फरीदाबाद की पिक एनर्जी कंपनी ने सौ फिट के ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज के स्तंभ को तैयार किया है।
बताया कि राष्ट्रीय ध्वज, 1600 वाट के फ्लड लाइट की रोशनी से रोशन रहेगा। शीघ्र ही इसका लोकार्पण कराया जाएगा। राष्ट्रीय ध्वज इलेक्ट्रिक मोटर के जरिए उतारा और चढ़ाया जाएगा। प्रदेश में वाराणसी के बाद सुलतानपुर दूसरा स्थान होगा, जो जिले क़ो गौरवान्वित करेगा।